दीपावली पर लक्ष्मीप्राप्ति की सचोट साधना-विधि
---------
धनतेरस से आरंभ करें
सामग्रीः
दक्षिणावर्ती
शंख, केसर,
गंगाजल का
पात्र, धूप
अगरबत्ती,
दीपक, लाल
वस्त्र।
विधिः
साधक
अपने सामने
गुरुदेव व
लक्ष्मी जी के
फोटो रखे तथा
उनके सामने
लाल रंग का
वस्त्र (रक्त
कंद) बिछाकर
उस पर दक्षिणावर्ती
शंख रख दे। उस
पर केसर से
सतिया बना ले
तथा कुमकुम से
तिलक कर दे।
बाद में
स्फटिक की
माला से मंत्र
की 7 मालाएँ
करे। तीन दिन
तक ऐसा करना
योग्य है। इतने
से ही मंत्र-साधना
सिद्ध हो जाती
है। मंत्रजप
पूरा होने के
पश्चात् लाल
वस्त्र में
शंख को बाँधकर
घर में रख
दें। कहते हैं
– जब तक वह शंख
घर में रहेगा,
तब तक घर में
निरंतर उन्नति
होती रहेगी।
मंत्रः
ॐ ह्रीं ह्रीं
ह्रीं
महालक्ष्मी
धनदा लक्ष्मी
कुबेराय मम
गृह स्थिरो
ह्रीं ॐ नमः।
(स्रोत - पर्वों का पुंज-दीपावली )
(स्रोत - पर्वों का पुंज-दीपावली )
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.