Tuesday 31 January 2017

1576-Pujya Asaram Bapu Ji | इश्वरीय मंगलकारी विधान

 #asharamjibapu #bapu #bapuji #asaram #ashram #asaramji #sant #asharamji #asharam #mybapuji
Pujya Asaram Bapu Ji Hd Wallpaper

इश्वरीय मंगलकारी विधान -Bapu ji

मिली हुई वस्तुओं की ममता का त्याग, अप्राप्त वस्तुओं की कामना का त्याग तथा मिली हुई वस्तुओं का
सदुपयोग करनेपर प्राकृतिक विधानके अनुसार आवश्यक वस्तुएँ स्वतः प्राप्त होने लगती हैं।

Monday 30 January 2017

1575--Pujya Asaram Bapu Ji | रोग मे दुखी न हो कुछ ऐसे बना दे उसे योग

 #asharamjibapu #bapu #bapuji #asaram #ashram #asaramji #sant #asharamji #asharam #mybapuji
Pujya Asaram Bapu Ji Hd Wallpaper


 रोग मे दुखी न हो कुछ ऐसे बना दे उसे योग -Bapuji

शारीरिक बल का आश्रय तोड़ने के लिये रोग आया है। उससे डरो मत, अपितु उसका सदुपयोग करो।
रोगका सदुपयोग देहकी वास्तविकता का अनुभव कर उससे असंग हो जाना है।

Sunday 29 January 2017

1574-Pujya Asaram Bapu Ji | इस युक्ति से मिटायें मन की चंचलता

 #asharamjibapu #bapu #bapuji #asaram #ashram #asaramji #sant #asharamji #asharam #mybapuji
Pujya Asaram Bapu Ji Hd Wallpaper

 इस युक्ति से मिटायें मन की चंचलता -Bapu ji


मनको जहाँ लगाना चाहते हैं, उसे पसन्द कर लें और जहाँसे हटाना चाहते हैं, उसे नापसन्द कर दें। मनकी चंचलताका भास तभी मिलता है, जब हम पसन्द तो संसारको करते हैं और मन भगवान में लगाना चाहते हैं।

Friday 27 January 2017

1573-Pujya Asaram Bapu Ji | दैवीय विधान

 #asharamjibapu #bapu #bapuji #asaram #ashram #asaramji #sant #asharamji #asharam #mybapuji
Pujya Asaram Bapu Ji Hd Wallpaper

दैवीय विधान -Bapu ji

मानव को प्रभु दण्ड नहीं देता, विधान मानव को दण्ड नहीं देता, तो फिर क्या देता है ? जिस परिस्थितिसे आपका विकास होता है, वही परिस्थिति आपको देता है।

Wednesday 25 January 2017

1572-Pujya Asaram Bapu Ji | हरि अनंत हरि कृपा अनंता


हरि अनंत हरि कृपा अनंता - Bapuji

प्रभु अनन्त हैं, उनकी कृपा भी अनन्त है अतः उनकी
कृपासे जो कुछ मिलता है, वह भी अनन्त मिलता है।

Tuesday 24 January 2017

1571-Pujya Asaram Bapu Ji | इश्वर प्राप्ति और साधक की योग्यता

 #asharamjibapu #bapu #bapuji #asaram #ashram #asaramji #sant #asharamji #asharam #mybapuji
Pujya Asaram Bapu Ji Hd Wallpaper

इश्वर प्राप्ति और साधक की योग्यता - Bapu ji

किसी भी साधक को यह नहीं समझना चाहिये कि ‘मुझे अमुक प्रकारकी योग्यता प्राप्त नहीं है,
इसलिये मुझे भगवान् नहीं मिल सकते’। यह मानना भगवान की महिमा को न जानकर उनकी कृपाका
अनादर करना है क्योंकि भगवान अपनी कृपासे प्रेरित होकर ही साधक को मिलते हैं ।

Monday 23 January 2017

1570-Pujya Asaram Bapu Ji | जो मोक्ष है तू चाहता

#asharamjibapu #bapu #bapuji #asaram #ashram #asaramji #sant #asharamji #asharam #mybapuji
Pujya Asaram Bapu Ji Hd Wallpaper

जो मोक्ष है तू चाहता -Bapu ji


यदि जीवन और मृत्युके झंझटोंसे बचना चाहते हो तो सब प्रकारकी इच्छाओं का अन्त कर डालो
क्योंकि इच्छाओं की पूर्त्ति के लिये जीवन मिलता है और जीवन की उत्पत्ति के लिये मृत्यु होती है।

Saturday 21 January 2017

1569-Pujya Asaram Bapu Ji-वास्तविक कर्तव्य


वास्तविक कर्तव्य -Bapu ji


वास्तविक कर्तव्य वही है, जिससे किसी का अहित न हो और कर्तव्यपालन करनेपर कर्ता अपने आत्मस्वरुप परमात्मा से अभिन्न हो जाय।

Thursday 19 January 2017

1568-Pujya Asaram Bapu Ji-ध्यान किसका होगा ?

 #asharamjibapu #bapu #bapuji #asaram #ashram #asaramji #sant #asharamji #asharam #mybapuji



ध्यान किसका होगा ? - Bapu ji

ध्यान किसका होगा ? जिसकी आवष्यकता आप अनुभव करोगे। जिसकी स्मृति जगेगी, उसका
ध्यान होगा। स्मृति उसकी जगेगी, जिसको आप अपना मानोगे। तो एकदम ध्यान कैसे कर लोगे ? पहले
तो यह देखो कि जिसका आप ध्यान करना चाहते हैं, वह आपका अपना है या नहीं, वह अभी है या नहीं ?

Wednesday 18 January 2017

1567-Pujya Asaram Bapu Ji-समरूपता का ज्ञान

#asharamjibapu #bapu #bapuji #asaram #ashram #asaramji #sant #asharamji #asharam #mybapuji
Pujya Asaram Bapu Ji Hd Wallpaper

समरूपता का ज्ञान -Bapu Ji

जो शरीर की असलियत को देख लेगा, वह संसार की असलियत को भी समझ लेगा। जो अपने आत्मस्वरूप को देख लेता है अर्थात मैं कौन हूँ, इसको जान लेता है, वह उस परमेश्वर को भी जान लेता है।

Tuesday 17 January 2017

1566-Pujya Asaram Bapu Ji-ज्ञान का आदर

 #asharamjibapu #bapu #bapuji #asaram #ashram #asaramji #sant #asharamji #asharam #mybapuji
Pujya Asaram Bapu Ji Hd Wallpaper

ज्ञान का आदर - Pujya bapuji

चाहे यहाँ बैठकर ज्ञानका आदर करो, गंगा किनारे बैठकर ज्ञान का आदर करो और चाहे उत्तराखण्ड 
में बैठकर करो। अगर आप अपने ज्ञानका आदर नहीं करेंगे तो आपको सत्य नहीं मिल सकता।

Friday 13 January 2017

1565-Pujya Asaram Bapu Ji- सत्य की जिज्ञासा या असत का भोग

 #asharamjibapu #bapu #bapuji #asaram #ashram #asaramji #sant #asharamji #asharam #mybapuji
Pujya Asaram Bapu Ji Hd Wallpaper

सत्य की जिज्ञासा या असत का भोग -Bapu Ji

अगर आप यह मानते हैं कि सत्यकी जिज्ञासा के साथ साथ असत की कामना भी है, तो कहना पड़ेगा
कि सत्यकी जिज्ञासा के नाम पर किसी असत का ही भोग करना चाहते हैं।

Thursday 12 January 2017

1564-Pujya Asaram Bapu Ji -भौतिक व अध्यात्मक उन्नति सूत्र

 #asharamjibapu #bapu #bapuji #asaram #ashram #asaramji #sant #asharamji #asharam #mybapuji
Pujya Asaram Bapu Ji Hd Wallpaper

भौतिक व अध्यात्मक उन्नति सूत्र-Bapu ji

अगर आप भौतिक उन्नति करते हैं, तो उसमें संयम, सदाचार, सेवा, त्याग और श्रम होना चाहिये।
 और अध्यात्मवाद की उन्नति विचार, त्याग और निज ज्ञानके आदरसे होती है।

Wednesday 11 January 2017

1563-Pujya Asaram Bapu Ji - प्रभु आप हमारे हो

 #asharamjibapu #bapu #bapuji #asaram #ashram #asaramji #sant #asharamji #asharam #mybapuji
Pujya Asaram Bapu Ji Hd Wallpaper

प्रभु आप हमारे हो -Bapu Ji


परमात्मा अपने हैं, अपने में हैं और अभी हैं यह सद्गुरु
 वाक्य है, वेदवाणी है। इसमें अविचल आस्था अनिवार्य
 है। अपने होने से अपने को स्वभाव से प्रिय हैं और
 अपने में होनेसे उन्हें कहीं बाहर नहीं खोजना है। अभी
 होनेसे भविष्य के लिये प्रतीक्षा नहीं करनी है।

Monday 9 January 2017

1562-Pujya Asaram Bapu Ji-आस्तिक कौन ?

 #asharamjibapu #bapu #bapuji #asaram #ashram #asaramji #sant #asharamji #asharam #mybapuji
Pujya Asaram Bapu Ji Hd Wallpaper

आस्तिक कौन ?- Bapu ji 


जो परिस्थितिसे हार स्वीकार करता तथा लक्ष्य से निराश हो जाता है, वह न तो आस्तिक हो सकता है और न शरणागत।


1561-Pujya Asaram Bapu Ji-राग रहित साधनात्मक भूमि

राग रहित साधनात्मक भूमि-Bapu ji

राग रहित भूमि में ही ‘योग’रूपी वृक्ष का प्रादुर्भाव होता है, जो कल्पतरु के समान है अर्थात् उसमें
समस्त विकास होते हैं। इतना ही नहीं, ‘योग’रूपी वृक्षपर ही ‘तत्त्वज्ञान’रूपी फल लगता है, जो
‘प्रेम’रस से परिपूर्ण है।

Sunday 8 January 2017

1560-Pujya Asaram Bapu Ji-सत्य का अधिकारी कौन ?


सत्य का अधिकारी कौन ? -Bapu JI 

जिसको प्रसन्नता देनेके लिये संसार असमर्थ है अर्थात् जिसको भोगमें रोग, हर्ष में शोक, संयोग में
वियोग, सुख में दुःख, घर में वन, जीवन में मृत्यु का अनुभव होता है, वही सत्य का अधिकारी है।

------------------------------------------------------------------------------------------------------

क्लेश कम करने के लिए

पोछा लगाते हैं घर में तो उस पानी में सैंधा नमक और थोड़ा गो-झरण दाल दे तो घर में क्लेश कम होता और शान्ति बढ़ती है

Saturday 7 January 2017

1559-Pujya Asaram Bapu Ji-सर्वकाल सर्वदेश मे सर्वव्याप्त परमात्मा

सर्वकाल सर्वदेश मे सर्वव्याप्त परमात्मा - Bapu JI 

भगवान् क्या कोई खेती है कि आज बोयेंगे तो कल उपजेगा और परसों मिलेगा ? क्या भगवान् कोई
वृक्ष है, जिसे आज लगायेंगे तो बारह वर्षमें फल लगेगा ? भगवान् ऐसी चीज नहीं है। भगवान् तो
वर्तमानमें भी ज्यों का त्यों मौजूद है।


Friday 6 January 2017

1558-Pujya Asaram Bapu Ji-प्राप्ति और प्रतीति का भेद

#asharamjibapu #bapu #bapuji #asaram #ashram #asaramji #sant #asharamji #asharam
Pujya Asaram Bapu Ji Hd Wallpaper

प्राप्ति और प्रतीति का भेद -Bapu JI 

परमात्मा ही प्राप्त होता है। और कुछ चीज प्राप्त होती नहीं। और चीजों की तो मात्र प्रतीति होती है।

--------------------------------------------------------------------------------------------------------

दीर्घायु के लिए

२ ग्राम सौंठ में पानी मिलाकर रात को लोहे की कड़ाही के अंदर लेप करें l प्रातः काल वह सौंठ दूंध में मिलाकर पीने से दीर्घायुश की प्राप्ति होती है l
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...