Wednesday, 30 March 2016
Tuesday, 29 March 2016
Sunday, 27 March 2016
Saturday, 26 March 2016
Friday, 25 March 2016
Wednesday, 23 March 2016
Monday, 21 March 2016
Sunday, 20 March 2016
Saturday, 19 March 2016
Friday, 18 March 2016
Wednesday, 16 March 2016
Tuesday, 15 March 2016
Monday, 14 March 2016
Sunday, 13 March 2016
1393_THOUGHTS AND QUOTES GIVEN BY PUJYA ASHARAM JI BAPU
जिसने बाँटा उसने पाया। जिसने सँभाला उसने गँवाया।
-Pujya Sant Shri Asharam Ji Bapu
------------------------------------------------------------------
नदी में पानी मीठा रहता है क्योंकि वो देती रहती है, सागर का पानी खारा रहता है क्योंकि वो लेता रहता है, नाले का पानी दुर्गन्ध पैदा करता है क्योंकि वो रुका रहता है..! अपना जीवन भी वैसा ही है, देते रहेंगे तो मीठे लगेंगे लेते रहेंगे तो खारे लगेंगे रुके रहेंगे तो बेचारे लगेंगे..!
-Pujya Sant Shri Asharam Ji Bapu
------------------------------------------------------------------
नदी में पानी मीठा रहता है क्योंकि वो देती रहती है, सागर का पानी खारा रहता है क्योंकि वो लेता रहता है, नाले का पानी दुर्गन्ध पैदा करता है क्योंकि वो रुका रहता है..! अपना जीवन भी वैसा ही है, देते रहेंगे तो मीठे लगेंगे लेते रहेंगे तो खारे लगेंगे रुके रहेंगे तो बेचारे लगेंगे..!
Saturday, 12 March 2016
Thursday, 10 March 2016
1390_THOUGHTS AND QUOTES GIVEN BY PUJYA ASHARAM JI BAPU
जो आत्मज्ञान का मार्ग दिखाते हैं वे पृथ्वी पर के सच्चे देव हैं। गुरू के सिवाय यह मार्ग कौन दिखा सकता है ? गुरू को शिष्य की सेवा या सहाय की आवश्यकता नहीं है किन्तु सेवा के द्वारा विकास करने के लिए वे शिष्य को एक मौका देते हैं।
- Sri Swami Sivananda
Guru Bhakti Yog, Sant Shri Asharamji Ashram
Wednesday, 9 March 2016
Tuesday, 8 March 2016
Monday, 7 March 2016
Sunday, 6 March 2016
Saturday, 5 March 2016
1383_THOUGHTS AND QUOTES GIVEN BY PUJYA ASHARAM JI BAPU
OMKAR MAHIMA
कोई मनुष्य दिशाशून्य हो गया हो, लाचारी की हालत में फेंका गया हो, कुटुंबियों ने मुख मोड़ लिया हो, किस्मत रूठ गयी हो, साथियों ने सताना शुरू कर दिया हो, पड़ोसियों ने पुचकार के बदले दुत्कारना शुरू कर दिया हो... चारों तरफ से व्यक्ति दिशाशून्य, सहयोगशून्य, धनशून्य, सत्ताशून्य हो गया हो फिर भी हताश न हो वरन् सुबह-शाम 3 घंटे ओंकार सहित भगवन्नाम का जप करे तो वर्ष के अंदर वह व्यक्ति भगवत्शक्ति से सबके द्वारा सम्मानित, सब दिशाओं में सफल और सब गुणों से सम्पन्न होने लगेगा।
-Pujya Sant Shri Asharam Ji Bapu
Friday, 4 March 2016
Thursday, 3 March 2016
1384_THOUGHTS AND QUOTES GIVEN BY PUJYA ASHARAM JI BAPU
महा मृत्युंजय मंत्र विनियोग सहित
विनियोग -
ॐ अस्य श्री महा मृत्युंजय मन्त्रस्य वशिष्ठ ऋषिः अनुष्टुप छन्दः श्री महा मृत्युंजय रूद्र देवता, हौं बिजम् जूँ शक्तिः सः कीलकं ...( संकल्प जिस लिए करते हो..जैसे ष् श्री आसारामजी सद्गुरु देवस्य आयुः, आरोग्य , यशः , किर्ती, पुष्टिः,वृद्धि अर्थे ).....जपे विनियोगः ।
मंत्र -
ॐ हौं जूँ सः । ॐ भूर्भुवः स्वः । ॐ त्रयम्बकं यजामहे सुगंधिं पुष्टिवर्धनम् उर्व्वारुकमिव बन्धानान्मृत्यो मृक्षीय मामृतात् । ॐ स्वः भुवः भूः ॐ । सः जूँ हौं ॐ ।
यह मंत्र रोग-निवारण , दीर्घायु, धन-संपत्ति, एवं शांति के लिए लाभदायी है । अकालमृत्यु, आकस्मिक दुर्घटनाओं , भयंकर व्याधियों से रक्षा तथा मोक्ष का साधन है ।
Wednesday, 2 March 2016
1381_THOUGHTS AND QUOTES GIVEN BY PUJYA ASHARAM JI BAPU
गोम्यो यज्ञाः प्रवर्त्तन्ते गोभ्यो देवाः समुत्थिताः।
गोभ्यो वेदाः समुद्गीर्णाः सषडंगपदक्रमाः॥
‘गौओं के द्वारा यज्ञ चलते हैं, गौओं से ही देवता हुए हैं। छओं अंगों सहित वेदों की उत्पत्ति गौओं से ही हुई है।’
आश्रम गौशालाओं द्वारा 5000 से अधिक गायों के रक्षण संवर्धन में रत पूज्य बापूजी कहते है 'गाय हमें पालती है, हम गाय को नहीं पालते
Tuesday, 1 March 2016
Subscribe to:
Posts (Atom)