Tuesday, 30 July 2013
Friday, 26 July 2013
Thursday, 25 July 2013
श्री गुरु पादुका
**_** श्री गुरु पादुका **_**
ॐ नमो गुरुभ्यो गुरुपादुकाभ्यों |
नमः परेभ्यः परपादुकाभ्यः ||
आचार्य सिध्देश्वर पादुकाभ्यों
नमोस्तु लक्ष्मीपति पादुकाभ्यः ||1||
सभी गुरुओं को नमस्कार, सभी गुरुओं की पादुकाओं को नमस्कार | श्री गुरुदेव जी के गुरुओं अथवा परगुरुओं एवं उनकी पादुकाओं को नमस्कार |
आचार्यों एवं सिद्ध विद्याओं के स्वामी की पादुकाओं को नमस्कार | बारंबार श्री गुरुपादुकाओं को नमस्कार |
Sunday, 21 July 2013
Saturday, 20 July 2013
Friday, 19 July 2013
1150_THOUGHTS AND QUOTES GIVEN BY PUJYA ASHARAM JI BAPU
तुम
गुरु को अपना
उर-आँगन
दे दो। अपनी
मान्यताओं और अहं को
हृदय से
निकालकर गुरु
से चरणों में
अर्पण कर दो।
गुरु उसी हृदय
में
सत्य-स्वरूप प्रभु
का रस छलका
देंगे। गुरु
के द्वार पर अहं लेकर
जानेवाला
व्यक्ति गुरु
के ज्ञान को
पचा नही सकता, हरि
के प्रेमरस
को चख नहीं
सकता।
अपने
संकल्प के
अनुसार गुरु
को मत चलाओ
लेकिन गुरु के
संकल्प में
अपना संकल्प
मिला दो तो बेडा़
पार हो जायेगा।-Pujya Asharam Ji Bapu
Subscribe to:
Posts (Atom)