Tuesday, 25 February 2014

1160_THOUGHTS AND QUOTES GIVEN BY PUJYA ASHARAM JI BAPU



दुर्बल जो करता है वह निष्फल चला जाता है और लानत पाता है । सबल जो कहता है वह हो जाता है और उसका जयघोष होता है । आप सबल बनो !

- Pujya Sant Shri Asharam Ji Bapu




Thursday, 20 February 2014

1159_THOUGHTS AND QUOTES GIVEN BY PUJYA ASHARAM JI BAPU



जिनकी जीवन नैया प्यारे, सदगुरु ने सँभाली है।

उनके मन की बगिया की, महकी हर सूखी डाली है।।

निगुरों के हैं दिन अंधियारे, उनकी रात उजियारी है।

जो मिटे सदगुरु चरणों में, उनकी बात निराली है।।

जिसने गुरु के प्रेमामृत की, भर-भर के पी प्याली है।

मानव जनम सफल है उनका, उनकी रोज दिवाली है।।


Saturday, 15 February 2014

1156_THOUGHTS AND QUOTES GIVEN BY PUJYA ASHARAM JI BAPU




यदि आप संसार के प्रलोभनों एवं धमकियों से न हिलें तो संसार को अवश्य हिला देंगे | इसमें जो सन्देह करता है वह मंदमति है, मूर्ख है |

  - Pujya Sant Shri Asharam Ji Bapu
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...