❀ उदारता का अर्थ ❀ (प्रेरक विचार)
💫 जिस वस्तु की तुम्हे आवश्यकता नही, उसे किसी गरीब या जरूरतमन्द को दे देना-यह कोई उदारता नही ।
उदारता का अर्थ है—अत्यन्त आवश्यक एवं प्रिय वस्तु को भी दया, स्नेह एव सहयोग की भावना से अर्पित कर देना
उदारता वस्तु से नही, भावना से आकी जाती है ।
दया, दान और सेवा वस्तु से नही, परिस्थिति पर भावनापूर्वक करने पर ही अपना सुफल दिखाते है । 💫
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.