असफलता से भी ज्ञान
एडिसन को ५०,००० प्रयोगो के बाद 'स्टोरेज बैटरी' बनाने में सफलता मिली. उनका सहायक उनके असफल प्रयोगों पर आश्चर्य कर रहा था पर एडिसन प्रयोग पर प्रयोग किये जा रहे थे. हर असफलता पर वे नया उत्साह संजोकर अगले प्रयोग की तैयारी में जुट जाते.
एक दिन एडिसन के सहायक ने कहा-इतने असफल प्रयोगों से आखिर नतीजा क्या निकला ? एडिसन ने उत्तर दिया-बैटरी तैयार हो जाने के अतिरिक्त मुझे हजारों बाते ऐसी मालूम हो गयी, जिनसे बैटरी नही मिल सकतीं.
सहायक उनके धैर्य पर चकित था.
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.