Tuesday, 31 January 2017
Monday, 30 January 2017
Sunday, 29 January 2017
Friday, 27 January 2017
Wednesday, 25 January 2017
Tuesday, 24 January 2017
1571-Pujya Asaram Bapu Ji | इश्वर प्राप्ति और साधक की योग्यता
Pujya Asaram Bapu Ji Hd Wallpaper |
इश्वर प्राप्ति और साधक की योग्यता - Bapu ji
किसी भी साधक को यह नहीं समझना चाहिये कि ‘मुझे अमुक प्रकारकी योग्यता प्राप्त नहीं है,
इसलिये मुझे भगवान् नहीं मिल सकते’। यह मानना भगवान की महिमा को न जानकर उनकी कृपाका
अनादर करना है क्योंकि भगवान अपनी कृपासे प्रेरित होकर ही साधक को मिलते हैं ।
Monday, 23 January 2017
Saturday, 21 January 2017
Thursday, 19 January 2017
Wednesday, 18 January 2017
Tuesday, 17 January 2017
Friday, 13 January 2017
Thursday, 12 January 2017
Wednesday, 11 January 2017
1563-Pujya Asaram Bapu Ji - प्रभु आप हमारे हो
Pujya Asaram Bapu Ji Hd Wallpaper |
प्रभु आप हमारे हो -Bapu Ji
परमात्मा अपने हैं, अपने में हैं और अभी हैं यह सद्गुरु
वाक्य है, वेदवाणी है। इसमें अविचल आस्था अनिवार्य
है। अपने होने से अपने को स्वभाव से प्रिय हैं और
अपने में होनेसे उन्हें कहीं बाहर नहीं खोजना है। अभी
होनेसे भविष्य के लिये प्रतीक्षा नहीं करनी है।
Monday, 9 January 2017
Sunday, 8 January 2017
1560-Pujya Asaram Bapu Ji-सत्य का अधिकारी कौन ?
सत्य का अधिकारी कौन ? -Bapu JI
जिसको प्रसन्नता देनेके लिये संसार असमर्थ है अर्थात् जिसको भोगमें रोग, हर्ष में शोक, संयोग में
वियोग, सुख में दुःख, घर में वन, जीवन में मृत्यु का अनुभव होता है, वही सत्य का अधिकारी है।
------------------------------------------------------------------------------------------------------
क्लेश कम करने के लिए
पोछा लगाते हैं घर में तो उस पानी में सैंधा नमक और थोड़ा गो-झरण दाल दे तो घर में क्लेश कम होता और शान्ति बढ़ती है
Saturday, 7 January 2017
Friday, 6 January 2017
1558-Pujya Asaram Bapu Ji-प्राप्ति और प्रतीति का भेद
Pujya Asaram Bapu Ji Hd Wallpaper |
प्राप्ति और प्रतीति का भेद -Bapu JI
परमात्मा ही प्राप्त होता है। और कुछ चीज प्राप्त होती नहीं। और चीजों की तो मात्र प्रतीति होती है।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------
दीर्घायु के लिए
२ ग्राम सौंठ में पानी मिलाकर रात को लोहे की कड़ाही के अंदर लेप करें l प्रातः काल वह सौंठ दूंध में मिलाकर पीने से दीर्घायुश की प्राप्ति होती है l