Sunday, 8 January 2017

1560-Pujya Asaram Bapu Ji-सत्य का अधिकारी कौन ?


सत्य का अधिकारी कौन ? -Bapu JI 

जिसको प्रसन्नता देनेके लिये संसार असमर्थ है अर्थात् जिसको भोगमें रोग, हर्ष में शोक, संयोग में
वियोग, सुख में दुःख, घर में वन, जीवन में मृत्यु का अनुभव होता है, वही सत्य का अधिकारी है।

------------------------------------------------------------------------------------------------------

क्लेश कम करने के लिए

पोछा लगाते हैं घर में तो उस पानी में सैंधा नमक और थोड़ा गो-झरण दाल दे तो घर में क्लेश कम होता और शान्ति बढ़ती है

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.