💦 उपदेश (प्रेरक विचार) 💦
💫 ईरान के न्यायप्रिय सम्राट फरीदूँ ने अपने महल के दरवाजे पर दो अमूल्य वचन लिखवाये थे-
🌿 १- यह दुनिया चार दिन की चांदनी है ।
🌿 २. मरने के बाद बादशाह और भिखारी में कोई फर्क नहीं है।
वह न्याय के आसन पर बैठने से पहले इन दो वाक्यो को गम्भीरतापूर्वक पढता और फिर मन में अटल न्याय का सकल्प लेता ।
क्या ही अच्छा हो, यदि हम भी इन वाक्यों पर विचार कर अपने आचरण को पवित्र व नीतियुक्त रखे !
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.