Friday, 16 December 2016

1552-तीन बड़े दोष( Pujya Asaram Bapu Ji ) Hd Wallpaper

तीन बड़े दोष ❘❘ Pujya Asaram Bapu Ji ❘❘ 

ऐसा कोई भोगी नहीं है, जो इन तीन विकारों से बचा हो -पराधीनतासे, जड़तासे और शक्तिहीनतासे।


🍀🍀🍀🍀🍀🌻🌻🌻🌻🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌸🌸🌸🌸🌸🌸

ज्ञान-धारा (बोधकथा)

 
एक बार भगवान बुद्ध से उनके शिष्य आनंद ने पूछा- ‘भगवन्! जब आप प्रवचन देते हैं तो सुनने वाले नीचे बैठते हैं और आप ऊंचे आसन पर बैठते हैं, ऐसा क्यों?’ भगवान बुद्ध बोले- ‘ये बताओ कि पानी झरने के ऊपर खड़े होकर पिया जाता है या नीचे जाकर?’ आनंद ने उत्तर दिया- ‘झरने का पानी ऊंचाई से गिरता है. अतः उसके नीचे जाकर ही पानी पिया जा सकता है.’ भगवान बुद्ध ने कहा- ‘तो फिर यदि प्यासे को संतुष्ट करना है तो झरने को ऊंचाई से ही बहना होगा न?’ आनंद ने ‘हां में उत्तर दिया.’ यह सुनकर भगवान बुद्ध बोले- ‘आनंद! ठीक इसी तरह यदि तुम्हें किसी से कुछ पाना है तो स्वयं को नीचे लाकर ही प्राप्त कर सकते हो और तुम्हें देने के लिए दाता को भी ऊपर खड़ा होना होगा. यदि तुम समर्पण के लिए तैयार हो तो तुम एक ऐसे सागर में बदल जाओगे, जो ज्ञान की सभी धाराओं को अपने में समेट लेता है.’

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.