Wednesday, 30 November 2016

1536 - कर्म के पीछे छुपी भाव की श्रेष्ठता ( Pujya Asaram Bapu Ji )

 #asharamjibapu #bapu #bapuji #asaram #ashram #asaramji #sant #asharamji #asharam #Hinduism #Sureshanandji #narayansai #balsanskar #hindi #Suvaky #suvichar #Mantras #Meditation #vasanthariom #THOUGHTS #QUOTES #pyaresatguruji #Instagramupdate #Photoshop #Corel #digitalart #photomanip #fantasy
Pujya Asaram Bapu Ji  Hd Wallpaper

कर्म के पीछे छुपी भाव की श्रेष्ठता ❘❘ Pujya Asaram Bapu Ji ❘❘

भगवान की ओर मन लगाकर काम करना उतना 
अच्छा नहीं है, जितना अच्छा काम को भगवान का
समझकर करना है।

- Pujya Sant Shri Asaram Bapu Ji


✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨

बुद्धि का बल ( शिक्षाप्रद कहानी )



🌹 विश्व के महानतम दार्शनिकों में से एक सुकरात एक बार अपने शिष्यों के साथ बैठे कुछ चर्चा कर रहे थे। तभी वहां अजीबो-गरीब वस्त्र पहने एक ज्योतिषी आ पहुंचा।

🌹वह सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हुए बोला ,” मैं ज्ञानी हूँ ,मैं किसी का चेहरा देखकर उसका चरित्र बता सकता हूँ। बताओ तुममें से कौन मेरी इस विद्या को परखना चाहेगा?”
शिष्य सुकरात की तरफ देखने लगे।

🌹 सुकरात ने उस ज्योतिषी से अपने बारे में बताने के लिए कहा।
अब वह ज्योतिषी उन्हें ध्यान से देखने लगा।

🌹 सुकरात बहुत बड़े ज्ञानी तो थे लेकिन देखने में बड़े सामान्य थे , बल्कि उन्हें कुरूप कहना कोई अतिश्योक्ति न होगी।
ज्योतिषी उन्हें कुछ देर निहारने के बाद बोला, ” तुम्हारे चेहरे की बनावट बताती है कि तुम सत्ता के विरोधी हो , तुम्हारे अंदर द्रोह करने की भावना प्रबल है। तुम्हारी आँखों के बीच पड़ी सिकुड़न तुम्हारे अत्यंत क्रोधी होने का प्रमाण देती है ….”

🌹 ज्योतिषी ने अभी इतना ही कहा था कि वहां बैठे शिष्य अपने गुरु के बारे में ये बातें सुनकर गुस्से में आ गए और उस ज्योतिषी को तुरंत वहां से जाने के लिए कहा।

🌹 पर सुकरात ने उन्हें शांत करते हुए ज्योतिषी को अपनी बात पूर्ण करने के लिए कहा।
ज्योतिषी बोला , ” तुम्हारा बेडौल सिर और माथे से पता चलता है कि तुम एक लालची ज्योतिषी हो , और तुम्हारी ठुड्डी की बनावट तुम्हारे सनकी होने के तरफ इशारा करती है।”

🌹 इतना सुनकर शिष्य और भी क्रोधित हो गए पर इसके उलट सुकरात प्रसन्न हो गए और ज्योतिषी को इनाम देकर विदा किया। शिष्य सुकरात के इस व्यवहार से आश्चर्य में पड़ गए और उनसे पूछा , ” गुरूजी , आपने उस ज्योतिषी को इनाम क्यों दिया, जबकि उसने जो कुछ भी कहाँ वो सब गलत है ?”

🌹” नहीं पुत्रों, ज्योतिषी ने जो कुछ भी कहा वो सब सच है , उसके बताये सारे दोष मुझमें हैं, मुझे लालच है , क्रोध है , और उसने जो कुछ भी कहा वो सब है , पर वह एक बहुत ज़रूरी बात बताना भूल गया , उसने सिर्फ बाहरी चीजें देखीं पर मेरे अंदर के विवेक को नही आंक पाया, जिसके बल पर मैं इन सारी बुराइयों को अपने वष में किये रहता हूँ , बस वह यहीं चूक गया, वह मेरे बुद्धि के बल को नहीं समझ पाया !” , सुकरात ने अपनी बात पूर्ण की।

🌹 मित्रों , यह प्रेरक प्रसंग बताता है कि बड़े से बड़े इंसान में भी कमियां हो सकती हैं, पर यदि हम अपनी बुद्धि का प्रयोग करें तो सुकरात की तरह ही उन कमियों से पार पा सकते हैं।

Tuesday, 29 November 2016

1535 - व्याकुलता का साधन मे महत्त्व ( Pujya Asaram Bapu Ji )

 #asharamjibapu #bapu #bapuji #asaram #ashram #asaramji #sant #asharamji #asharam #Hinduism #Sureshanandji #narayansai #balsanskar #hindi #Suvaky #suvichar #Mantras #Meditation #vasanthariom #THOUGHTS #QUOTES #pyaresatguruji #Instagramupdate #Photoshop #Corel #digitalart #photomanip #fantasy
Pujya Asaram Bapu Ji  Hd Wallpaper

व्याकुलता का साधन मे महत्त्व ❘❘ Pujya Asaram Bapu Ji ❘❘

जिस प्रकार बिना प्राणका शरीर कितना ही सुन्दर क्यों न हो, बेकार होता है, उसी प्रकार
व्याकुलता रहित साधन कितना ही उत्तम क्यों न हो, बेकार हो जाता है।

- Pujya Sant Shri Asaram Bapu Ji

卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐

बोधायन ऋषि प्रणित – दरिद्रतानाशक प्रयोग  💵


२८ दिन ( ४ सप्ताह ) तक सफेद बछड़ेवाली सफेद गाय  🐮 के दूध की खीर 🍲 बनायें | 

खीर बनाते समय दूध को ज्यादा उबालना नहीं चाहिए | चावल पानी में पकायें, फिर दूध डालकर एक – दो उबाल दे दें | उस खीर का सूर्यनारायण को भोग लगायें | 

☀ सूर्यनारायण का स्मरण करें और खीर को देखते – देखते  एक हजार बार -   मंत्र का जप करे |


ॐकार मंत्र:, गायत्री छंद: , भगवान नारायण ऋषि:, अन्तर्यामी परमात्मा देवता, अन्तर्यामी प्रीत्यर्थे, परमात्मप्राप्ति अर्थे जपे विनियोग: | 

इससे ब्रह्मचर्य की रक्षा होगी, तेजस्विता बढ़ेगी तथा सात जन्मों की दरिद्रता दूर होकर सुख – सम्पदा की प्राप्ति होगी | 


स्त्रोत – ऋषिप्रसाद – फरवरी २०१६ से 📖 

Monday, 28 November 2016

1534 ❘❘ Pujya Asaram Bapu Ji ❘❘ समरूपता ❀

 #asharamjibapu #bapu #bapuji #asaram #ashram #asaramji #sant #asharamji  #asharam #Hinduism #Sureshanandji #narayansai #balsanskar #hindi #Suvaky #suvichar #Mantras #Meditation #vasanthariom #THOUGHTS #QUOTES  #pyaresatguruji #Instagramupdate #Photoshop #Corel #digitalart #photomanip #fantasy
Pujya Asaram Bapu Ji  Hd Wallpaper

इन तीनों को एक जानों ❘❘ Pujya Asaram Bapu Ji ❘❘


‘यह’ (संसार) और ‘वह’ (परमात्मा) और ‘मैं’ इन तीनोंको एक समझो क्योंकि जो जिसमें
उत्पन्न होकर जिसमें स्थित रहता है और अन्तमें उसमें ही लय हो जाता है, वह वास्तवमें वही होता
है।

- Pujya Sant Shri Asaram Bapu Ji 

✻✻✻✻✻✻✻✻✻✻✻✻✻✻✻✻


Sunday, 27 November 2016

Friday, 25 November 2016

Thursday, 24 November 2016

Wednesday, 23 November 2016

Monday, 21 November 2016

Tuesday, 15 November 2016

1521_THOUGHTS AND QUOTES GIVEN BY PUJYA ASHARAM JI BAPU

ईश्वरको मानना एक चीज है और उसके अनुसार अपना जीवन बना लेना दूसरी चीज है। केवल ईश्वरको मान ले, पर उसके साथ अपनत्व और प्रेम न हो तो जीवन नहीं बदलता।

 -Pujya Sant Shri Asharam Ji Bapu

Monday, 14 November 2016

1520_THOUGHTS AND QUOTES GIVEN BY PUJYA ASHARAM JI BAPU



‘ इश्वर है ’ यही समझकर सन्तोष मत करो, बल्कि उसका अनुभव करनेके लिये अखण्ड प्रयत्न करो।

 -Pujya Sant Shri Asharam Ji Bapu

Thursday, 10 November 2016

1516_THOUGHTS AND QUOTES GIVEN BY PUJYA ASHARAM JI BAPU


लगातार पवित्र विचार करते रहें । 
बुरे संस्कारों को दबाने के लिए 
एक मात्र समाधान यही है ।

Swami Vivekananda