Thursday, 26 February 2015

1290_THOUGHTS AND QUOTES GIVEN BY PUJYA ASHARAM JI BAPU



चाहे करोड़ों सूर्य का प्रलय हो जाये, चाहे असंख्य चन्द्रमा पिघलकर नष्ट हो जायें परंतु ज्ञानी महापुरुष अटल एवं अचल रहते हैं |

-Pujya Sant Shri Asharam Ji Bapu

Wednesday, 25 February 2015

1289_THOUGHTS AND QUOTES GIVEN BY PUJYA ASHARAM JI BAPU

सरलता, स्नेह, साहस,
धैर्य, उत्साह एवं तत्परता
जैसे गुणों से सुसज्जित तथा
दृष्टि को 'बहुजनहिताय....
बहुजनसुखाय....' बनाकर सबमें
सर्वेश्वर को निहारने से ही आप
महान बन सकोगे।

-Pujya Sant Shri Asharam Ji Bapu

Tuesday, 24 February 2015

1288_THOUGHTS AND QUOTES GIVEN BY PUJYA ASHARAM JI BAPU



जिसके जीवन में
समय का मूल्य नहीं,
कोई उच्च लक्ष्य नहीं, उसका
जीवन बिना स्टियरींग की गाड़ी
जैसा होता है। साधक अपने
एक-एक श्वास की कीमत
समझता है, अपनी हर चेष्टा का
यथोचित मूल्यांकन करता है।

-Pujya Sant Shri Asharam Ji Bapu

Sunday, 22 February 2015

1287_THOUGHTS AND QUOTES GIVEN BY PUJYA ASHARAM JI BAPU



हिलनेवाली, मिटनेवाली
कुर्सियों के लिए छटपटाना
एक सामान्य बात है, जबकि
परमात्मप्राप्ति के लिए छटपटाकर
अचल आत्मदेव में स्थित होना
निराली ही बात है।
यह बुद्धिमानों का काम है।

-Pujya Sant Shri Asharam Ji Bapu